Breaking: Gold medalist powerlifter shot 5 times in broad daylight in Sonipat, sensation due to murder

Breaking: Sonipat में गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर को दिनदहाड़े 5 मारी गोलियां, हत्या से सनसनी

सोनीपत बड़ी ख़बर

Sonipat में दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है। पावरलिफ्टर युवक की दिनदहाड़े 5 गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। 20 साल के एक युवक पर बाइक खड़ी करने को लेकर ताबड़तोड़ गोलियां मार कर हत्या कर दी है। सोनीपत की प्रगति नगर में एक गाड़ी चालक ने युवक को गोली मारी है।

मौके पर एफएसएल टीम और स्थानीय पुलिस जांच कर रही है। वहीं घायल अवस्था में युवक को नागरिक अस्पताल में लाया गया है। ईलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। वहीं पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है। युवक अपनी क्लासमेट्स से मिलने के लिए गया था। जहां गली में बाइक खड़ी करने को लेकर उसका पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति से झगड़ा हो गया। उसने पहले युवक की क्लासमेट्स बहनों को पीटा।

WhatsApp Image 2025 02 09 at 7.11.10 PM

जब युवक ने रोकने की कोशिश की तो कार से पिस्टल निकालकर उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। युवक के पेट पर 2, मुंह-छाती और बैकसाइड में 1-1 गोली लगी है। इसके बाद आरोपी घर में ताला लगाकर परिवार समेत फरार हो गया। मरने वाला युवक पावरलिफ्टिंग में डिस्ट्रिक्ट लेवल पर गोल्ड और नेशनल लेवल पर सिल्वर मेडलिस्ट था।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2025 02 09 at 7.11.08 PM

जिस युवक की मौत हुई, उसके पिता का आज दिल्ली में किडनी का ऑपरेशन होना था। फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अस्पताल भिजवाया है। परिवार के बयान लेकर कार वाले के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

वंश था पावरलिफ्टिंग में मेडल विजेता

सोनीपत के छोटू राम चौक स्थित गोल्डी जिम में नियमित रूप से एक्सरसाइज करने जाता था। वंश ने पावरलिफ्टिंग की शुरुआत 3 साल पहले की थी। अपनी मेहनत और लगातार अभ्यास के कारण, वंश ने 2023 में जिला स्तर पर 74 किलोग्राम में पावरलिफ्टिंग करते हुए गोल्ड मेडल जीता था। इसके बाद, उसकी प्रैक्टिस और कड़ी मेहनत का फल उसे 2024 में दिल्ली में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में मिला, जहां उसने अपने प्रतिद्वंदियों को हराकर सिल्वर मेडल जीता।

whatsapp image 2025 02 09 at 44205 pm 1739106425

वंश की मेहनत और समर्पण ने उसे खेल जगत में पहचान दिलाई, और उसकी कड़ी मेहनत की मिसाल उसके जिम साथियों और दोस्तों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी। अक्षिता नाम की उसकी एक दोस्त भी गोल्डी जिम में साथ जाती थी और दोनों की दोस्ती भी बहुत गहरी थी।

क्या है पूरा मामला

बता दें कि वंश अपनी क्लासमेट के घर चार्जर की लीड लेने के लिए प्रगति नगर आया था। वंश ने अपनी बाइक गली में लगाई थी। इस दौरान कुलदीप नाम का एक शख्स अपनी गाड़ी में आया। उसकी गाड़ी निकालने के लिए थोड़ी दिक्कत हो रही थी तो इसको लेकर उसने मौके पर गाली गलौज और मारपीट शुरू कर दी। कुलदीप अपना आपा को बैठा और गुस्से में 20 वर्षीय युवक वंश पर दनादन कई गोलियां मार दी। प्राथमिक जांच में करीबन 4 से 5 गोलियां मरने का मामला सामने आया है।

वंश सोनीपत के ककरोई रोड के विकास नगर गली नंबर 3 में रहता था। वंश अपनी पढ़ाई के साथ-साथ दूध बेचने का भी काम करता था। वही छोटू राम चौक के नजदीक के गोल्डी जिम में प्रतिदिन जिम भी जाता था।

WhatsApp Image 2025 02 09 at 7.11.09 PM 1

वंश के पापा दिल्ली में एडमिड हैं। जिनका आज ऑपरेशन होना था लेकिन इससे पहले उनके बेटे की हत्या कर दी गई। लिवर किडनी में गाँठ होने का इलाज दिल्ली से चल रहा था।

Read More News…..