Gohana

Gohana में फिर टूटी नहर, सैकड़ों एकड़ फसल हुई जलमग्न

सोनीपत

Gohana में फिर टूटी नहर, सैकड़ो एकड़ फसल हुई जलमग्नमें एक सप्ताह में ही दूसरी बार नहर टूटने का मामला सामने आया है। निश्चित तौर पर यह सिंचाई विभाग की एक बड़ी लापरवाही मानी जा रही है। क्योंकि सिंचाई विभाग लाखों करोड़ों रुपए सफाई करने को लेकर दावे करता है। जहां एक बार फिर नहर पटरी से रिसाव होकर 50 फुट के आसपास हांसी बुटाना नहर की पटरी टूट गई है। गांव गंगाना के खेतों में जल भराव हो गया है। ईशापुर ड्रेन बने होने के चलते गांव सुरक्षित है।

बरोदा के विधायक इंदुराज भालू ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बताई है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि एक सप्ताह में पहले भी जहां भावड़ गांव में खेतों में नहर का पानी पहुंचा था, उसके साथ रेत जमा हो गई है जिससे फसल प्रभावित हो गई है। विधायक ने यह भी कहा है कि किसान द्वारा अपनी फसल को तैयार करने को लेकर तमाम प्रकार के खर्च फसल पर लग चुका है और ऐसे में नहर का टूट जाना किसान के लिए एक बड़ी चोट है। वहीं उन्होंने गिरदावरी की मांग भी उठाई है और मुआवजे के तौर पर 80 हजार रुपये किसान को देने की मांग की है।

Screenshot 954

जांच करवाने के आदेश जारी

गोहाना के एसडीएम द्वारा मामले को लेकर जांच करवाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं और संबंधित अधिकारी कर्मचारी की लापरवाही पाई जाती है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी और वहीं आगामी 5 से 6 घंटे में पानी का जलस्तर कम होते ही नहर के टूटे हिस्से को दोबारा से निर्मित करने का कार्य शुरू होगा।

विधायक और सरपंच ने प्रशासन पर लगाए गंभीर आरोप

Screenshot 950

गांव के सरपंच का आरोप है कि समय रहते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जाता जिसके चलते इस प्रकार बार-बार यह घटनाएं हो रही हैं। इससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरपंच नरेन्द्र की मानें तो नहर टूटने से खेतों में नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन की लापरवाही के चलते किसानों को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा है। गांव से बाहर ड्रेन होने के चलते पानी ड्रेन में चालू हो जाएगा और गांव सुरक्षित है। लेकिन खेतों के जल मग्न होने से फसल प्रभावित होगी।

Screenshot 949

इंदु राज भालू विधायक ने बताया कि गांव गंगाना में हांसी बुटाना नहर टूटने के चलते किसानों को काफी नुकसान हुआ है और चार दिन पहले सुंदरपुर नहर भी टूटने से किसानों की सैकड़ो एकड़ फसल जल मग्न हुई थी। नहर की पटरी के नीचे से कुछ जानवरों द्वारा खुदाई करने के चलते कमजोर हो जाती है और वहां से रिसाव शुरू होता है। लेकिन प्रशासन द्वारा समय-समय पर नहर पटरी चेक न किए जाने और लापरवाही के चलते इस प्रकार से बार-बार नहर टूट रही है।

500 से 600 एकड़ में भर गया था पानी

यह रिसाव होते-होते अब अचानक 50 फुट के आसपास हांसी बुटाना नहर की पटरी टूट गई है। गांव गंगाना के खेतों में जल भराव हो गया है। ईशापुर ड्रेन बने होने के चलते गांव सुरक्षित है। लेकिन विधायक ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए लापरवाही बताई है।

Screenshot 951

वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि पहले भी जहां भावड़ गांव में खेतों में नहर का पानी पहुंचा था, उसके साथ रेत जमा हो गई है जिससे फसल प्रभावित हो गई है। विधायक ने यह भी कहा है कि किस द्वारा अपनी फसल को तैयार करने को लेकर तमाम प्रकार के खर्च फसल पर लगा चुका है और ऐसे में नहर का टूट जाना किसान के लिए एक बड़ी चोट है। वहीं उन्होंने गिरदावरी की मांग भी उठाई है और मुआवजे के तौर पर ₹80000 किसान को देने की मांग की है।

अन्य खबरें