Haryana News

Haryana News : बड़े हादसे के बावजूद धड़ल्ले से की जा रही नियमों की अवहेलना, स्कूली वाहनों में क्षमता से ज्यादा बैठाए जा रहे बच्चे

सोनीपत

Haryana News : हरियाणा के महेंद्रगढ़ में वीरवार को हुए निजी स्कूल बस हादसे के बाद भी सोनीपत प्रशासन सबक नहीं ले रहा है। सोनीपत में भी निजी स्कूलों के बस और कैब चालकों द्वारा नियमों की अवहेलना धड़ल्ले से की जा रही है। आरोप है कि स्कूल कैब चालक 7 सीटर वाली जगह पर क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठाकर जान जोखिम में डाल यात्रा कर रहे हैं। प्रदेश में बड़ा हादसा होने के बावजूद स्कूल प्रशासन और वाहन चालक अनजान बने हुए हैं।

कई अभिभावकों ने नाम न छापने पर शर्त पर बताया कि निजी स्कूलों के वाहनों में रोजाना क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाकर यात्रा की जा रही है। धरातल पर उतरकर सच्चाई देखें तो एक स्कूली कैब में 30 से 35 बच्चे बैठाए जा रहे हैं। प्रदेश के महेंद्रगढ़ में इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद जिला प्रशासन और आरटीओ विभाग सुस्त नजर आ रहे हैं। अधिकारी आंख बंद करके सच्चाई को देख रहे हैं। बता दें कि सोनीपत में भी पहले कई बार इस तरह के हादसे संज्ञान में आ चुके हैं। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल की कैब किसी बारूद से कम नहीं है। सीएनजी की कैब में बच्चों के हिलने-डुलने की भी जगह नहीं बचती है।

कैब

इतना ही नहीं, अगर समय-समय पर निजी स्कूलों के वाहनों की जांच की जाए तो अनेक खामियां सामने आ सकती हैं। ज्यादातर स्कूली बसों में जीपीएस और सीसीटीवी भी नहीं लगे हैं। कई स्कूली कैब में एमरजेंसी गेट भी नहीं लगे हैं। इस तरह स्कूली प्रशासन की लापरवाही के चलते बच्चों की जान जोखिम में डाली जा रही है। स्कूली कैब में बच्चों की मौत का सौदा हो रहा है। यह सब स्कूल संचालकों की मिलीभगत से चल रहा है।

Whatsapp Channel Join

कैब 2

वहीं आरटीओ विभाग द्वारा भी समय पर कोई अभियान नहीं चलाया जा रहा है। न ही अधिकारी स्कूली वाहनों को लेकर कोई जांच कर रहे हैं। इस संबंध में एक निजी स्कूल के कैब चालक ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके पास 7 सीटर कैब है, लेकिन ज्यादा बच्चे बैठाना उनकी मजबूरी है। उन्हें भी अपने परिवार का पालन पोषण करना है। जिसके चलते वह ऐसा करने पर मजबूर हैं।

कैब मामला

इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि सोनीपत के सभी स्कूल संचालकों को सुरक्षित वाहन पॉलिसी के नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई स्कूल नियमों की अवहेलना करना पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि महेंद्रगढ़ में वीरवार को हुआ हादसा काफी दुखद है, जिसकी भरपाई कर पाना मुश्किल है।