गन्नौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक ने जनसंपर्क अभियान के तहत शुक्रवार कोपट्टी ब्राह्मण ,बेगा, पीर गढ़ी घसौली, खेड़ी तगा, शाहपुर तगा में ग्रामीणों के बीच पहुंचे और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। ग्रामीणों ने समर्थन देते हुए आश्वासन दिया कि देवेंद्र कौशिक को भारी मतों से जिताकर विधानसभा में भेजेंगे।

देवेंद्र कौशिक ने कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने घोषणा पत्र को जारी करके झूठ का पुलिंदा तैयार कर रखा है, जिसके सहारे वह चुनाव को जीतने का झूठा भ्रम मन में पाले हुए हैं, लेकिन हरियाणा की जनता अब कांग्रेस के इस झूठ से वाकिफ हो चुकी है और यह 8 अक्तूबर को प्रदेश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाकर कांग्रेस का सूपडा साफ करेगी। देवेंद्र कौशिक ने कहा भाजपा सरकार ने हमेशा जनता की भलाई के लिए कार्य किए हैं, इसलिए प्रदेश की जनता ने तीसरी बार भाजपा सरकार को लाने का मन बनाया है। 5 अक्तूबर को कमल के निशान का बटन दबाकर भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्हें पूरा विश्वास है कि गन्नौर हलके भी कमल जरूर खिलेगा।
