crushing session

Sonipat सहकारी चीनी मिल का पिराई सत्र 25 नवंबर से शुरू

सोनीपत

Sonipat सहकारी चीनी मिल के प्रबंध निदेशक अभय सिंह ने बताया कि मिल का पिराई सत्र 2024-25 की शुरूआत 25 नवंबर से की जा रही है। मिल द्वारा गन्ना आपूर्ति के लिए पर्चियां जारी की जाएंगी और मिल के बाहरी गन्ना क्रय केन्द्रों पर 25 नवंबर से ही गन्ना खरीद शुरू हो जाएगी।

उन्होंने किसानों का आह्वïन किया कि वे अपनी लेबर आदि का पर्याप्त प्रबंध कर गन्ना पर्चियों के अनुसार समय पर गन्ना लाएं।
उन्होंने बताया कि मिल का पिराई सत्र शुरू होने के अवसर पर मिल में सबसे पहले बुग्गी, ट्रेक्टर-ट्रैली लेकर आने वाले किसानों व गन्ने का पहला ट्रक लेकर आने वाले ट्रक चालक को मिल द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।

इसके साथ ही पिछले सीजन के दौरान मिल गेट व गन्ना खरीद केन्द्रों पर सबसे अधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान ज्यादा से ज्यादा मिल द्वारा जारी पर्चियों पर सप्लाई करें। उन्होंने कहा कि सभी मौसमी स्थायी कर्मचारियों एवं दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को भी सूचित किया जाता है कि वे पिराई सत्र 2024-25 के लिए 25 नवंबर को समय पर उपस्थित होकर अपनी ड्यूटी ज्वाईन करें।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें..