हरियाणा के सोनीपत जिले की गन्नौर विधानसभा सीट पर BJP को बड़ा झटका लगा है। करीब 10 साल से क्षेत्र में सक्रिय भाजपा नेता एवं युवा आयोग के चेयरमैन देवेंद्र कादियान ने भाजपा छोड़ने का ऐलान कर दिया। वे गन्नौर से BJP की टिकट पर दावा ठोक रहे थे। माना जा रहा है कि टिकट की ना होने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया।
देवेंद्र कादियान ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर पार्टी छोड़ने व निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया। इस दौरान उनकी आंखों से आंसू भी निकल आए। चर्चा है कि भाजपा पूर्व सांसद रमेश कौशिक के भाई देवेंद्र कौशिक काे गन्नौर से टिकट देने का फैसला कर चुकी है। हालांकि वर्तमान विधायक निर्मल चौधरी भी टिकट के लिए जोर आजमाइश में लगी हैं।
युवा कांग्रेस से की थी राजनीति की शुरुआत
देवेंद्र कादियान मन्नत ग्रुप होटल्स के चेयरमैन हैं। उन्होंने राजनीति की शरुआत युवा कांग्रेस से की थी। वे राहुल गांधी के करीबी रहे हैं। युवा कांग्रेस में राष्ट्रीय महासचिव भी रह चुके हैं। 2018 में भूपेंद्र हुड्डा से नाराजगी के बाद कांग्रेस छोड़ कर उन्होंने भाजपा जॉइन कर ली थी। तब वे भाजपा में टिकट के प्रबल दावेदार थे, लेकिन भाजपा ने टिकट निर्मल चौधरी को दे दी।
देवेंद्र क्षेत्र में समाजसेवी की छवि रखते हैं। वे फ्री में एंबुलेंस चला रहे हैं, गरीब युवाओं की शिक्षा में भी सहयोग कर रहे हैं। देवेंद्र कादियान इस बार अपनी टिकट को पक्का मान कर चल रहे थे, लेकिन अब भाजपा के जवाब देने के बाद उन्होंने भाजपा को अलविदा कह दिया।
100 करोड़ रुपए निकालने हैं
देवेंद्र कादियान ने बाबा मोहन दास के धाम से सोशल मीडिया पर लाइव आकर कहा कि वे चुनाव लड़ेंगे। वे सबसे अपील करते हैं कि कृपया सच्चाई, वफादारी और इंसानियत के साथ चलिए, दिखा दीजिए कि असली टिकट गन्नौर के अंदर है। यह 100 करोड़ में खुद की टिकट लेकर आए हैं।
वे अपने हलकावासियों से कहना चाहते हैं कि वे आपको करोड़ों में खरीदने की बात कर रहे हैं लेकिन मैंने कभी इस हलके में कोई आदमी बिकाऊ नहीं देखा। मेरी अपील है कि दो नंबर के पैसे लेने से मना मत करना, गठरी आएगी पैसों की रखवा लेना, मना मत करना। गौशालाएं हैं मंदिर हैं, किसी भी अच्छी जगह ये पैसे लगा देना, लेकिन इनके 100 करोड़ निकालने हैं।