Dr. satyapal

Sonipat Breaking : अस्पताल के बाहर डॉक्टर सत्यपाल ने लगाई OPD की मेज, हो गया ये बवाल!

सोनीपत

Sonipat Breaking : हरियाणा के सोनीपत जिले के नागरिक अस्पताल के बाहर बवाल हो गया है। दरअसल खरखौदा के नागरिक अस्पताल के डॉक्टर सत्यपाल ने अस्पताल के बाहक ओपीडी की मेज लगा दी है। वो मरीजों का इलाज अस्पताल के बाहर बैठकर ही कर रहे है।

एसएमओ डॉ सत्यपाल का कहना है कि उनके पास बैठने के लिए ऑफिस नहीं हैं। उनकी मांग हैं कि उन्हें जब तक ऑफिस नहीं मिलेगा, तब तक वो अस्पताल के बाहर ही बैठ कर मरीजों का इलाज करेंगे। खरखोदा नागरिक अस्पताल में दो एस एमओ के बीच आपसी खींचातान के चलते ये बवाल हुआ है।

अन्य खबरें