हरियाणा के Sonipat जिले के खरखौदा में बिजली निगम के कर्मचारियों ने जज के सरकारी आवास की बिजली काट दी। इस घटना को लेकर जज के पियन अनिल कुमार ने खरखौदा थाना में मामला दर्ज कराया है।
शुक्रवार रात करीब 8:00 बजे बिजली निगम के दो कर्मचारी जज विक्रांत के सरकारी आवास पर पहुंचे। उन्होंने जज के पियन को बताया कि उन्हें कनेक्शन काटने का आदेश मिला है। इसके बाद कर्मचारियों ने PWD रेस्ट हाउस के पीछे की तरफ से बिजली काट दी, जिससे सरकारी आवास की मुख्य बिजली लाइन बंद हो गई।
कानूनी कार्रवाई
जज विक्रांत के पियन अनिल कुमार ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके आधार पर थाना खरखौदा में बिजली निगम के कर्मचारियों के खिलाफ धारा 132/221 BNS के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने सरकारी आवास की बिजली काटने को सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला बताया है।
एक दिन पहले जज ने बिजली निगम कार्यालय पर ताला जड़ने के दिए थे आदेश
इस घटना से एक दिन पहले ही जज विक्रांत ने सैदपुर बिजली निगम कार्यालय पर ताला जड़ने के आदेश दिए थे। यह आदेश एक निजी कंपनी के 35 लाख 47 हजार रुपये के बकाया भुगतान के मामले में दिया गया था। बिजली विभाग ने इस राशि में सरचार्ज जोड़कर कंपनी से वसूली की थी, लेकिन बाद में जांच में पाया गया कि यह राशि कंपनी को वापस नहीं की गई थी।
यह मामला पहले भी न्यायाधीश डॉ. कविता कंबोज के समक्ष आया था, जिन्होंने कंपनी के पक्ष में फैसला दिया था और बिजली निगम सैदपुर कार्यालय पर ताला लगाने और संपत्ति को अटैच करने के आदेश जारी किए थे।
बिजली काटने का विवाद
हालांकि, जज के आवास की बिजली काटने के पीछे के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, लेकिन आशंका है कि बिजली विभाग ने रंजिश के चलते यह कार्रवाई की। इस मामले को लेकर अब बड़ी कार्रवाई की जा रही है।