Sonipat jail on Rakshabandhan

Sonipat जेल में रक्षाबंधन पर भावुक माहौल, भाईयों को राखी बांधने के लिए बहनों की लगी लंबी लाइनें

सोनीपत

Sonipat में सोमवार को जिला कारागार में रक्षाबंधन के अवसर पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए बहनों की लंबी लाइनें सुबह से ही लगनी शुरू हो गईं। जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा के बीच इस विशेष दिन के लिए विशेष प्रबंध किए थे।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 7.46.15 PM

जेल अधीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि इस समय जेल में 1475 पुरुष और करीब 55 महिलाएं बंद हैं। रक्षाबंधन के लिए जेल प्रशासन ने मिठाई, राखियां और टीके के लिए सिंदूर की व्यवस्था की थी। जो बहनें अपनी राखी खुद बांधना चाहती थीं, उन्हें जांच के बाद उनके भाइयों से मिलवाया गया और राखी बांधने की इजाजत दी गई।

WhatsApp Image 2024 08 19 at 7.46.15 PM 1

सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक जेल में राखी बांधने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान जेल का माहौल बेहद भावुक रहा। भाइयों से मिलते ही बहनों की आंखों में आंसू आ गए, जबकि अपने परिजनों को देखकर जेल में बंद महिलाएं भी रो पड़ीं। जेल के अंदर पूरा दिन भावनाओं का सैलाब देखने को मिला।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें