Devender Kadyan

हर किसी को संविधान का सम्मान करना चाहिएः Devender Kadyan

सोनीपत

उपमंडल प्रशासन गन्नौर द्वारा मिनी सचिवालय में संविधान दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि विधायक Devender Kadyan ने शिरकत कर डा. बीआर अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। विधायक Kadyan ने कहा कि हर भारतीय के लिए 26 नवंबर का दिन गर्व का दिन है।

WhatsApp Image 2024 11 26 at 5.21.53 PM 1

26 नवंबर 1949, के दिन संविधान सभा ने संविधान को अपनाया था, जिसे 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। यह संविधान ही है, जो हमें आजाद देश के आजाद नागरिक की भावना का एहसास कराता है। हर किसी को संविधान का सम्मान करना चाहिए। साथ ही Devender Kadyan ने कहा कि आज देश में सभी लोगों को जागरूक करके अपने हक अधिकारों के बारे में बताना बहुत जरूरी है, जिससे की कोई भी व्यक्ति उनका शोषण ना कर सके।

Whatsapp Channel Join

WhatsApp Image 2024 11 26 at 5.21.53 PM

इस मौके पर एसडीएम डा. निर्मल नागर ने सभी उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों को संविधान के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ दिलाई और कहा कि देश में संविधान सर्वोपरि है, संविधान हमें एक ही बात के लिए आग्रही बनाता है कि हर काम देश के नाम हो। इस अवसर पर नायब तहसीलदार गजे सिंह, अशोक गिरदावर, राजेश मलिक गिरदावर, पटवारी दिनेश गोस्वामी, रीडर अशोक, युद्धवीर पटवारी, सचिन, सुशील शर्मा, धर्मबीर ऑपरेटर, ऋतु, शकुंतला आदि मौजूद रही।

अन्य खबरें