eye check up camp

Sonipat Agarwal Dharamshala में नेत्र चिकित्सा शिविर में 215 मरीजों की जांची आंखें, 31 मरीजों को मिली मोतियाबिंद की शिकायत

सोनीपत

हरियाणा के जिला सोनीपत में गुड़ मंडी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सौजन्य से नेत्र चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें दिल्ली के वेणु आई इंस्टीट्यूट एवं रिसर्च सेंटर से डॉक्टरों की टीम ने 215 लोगों के नेत्रों की जांच की। शिविर में दी महाराजा अग्रसेन समिति के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का विशेष सहयोग रहा। इस दौरान आमजन के नेत्रों की जांच निशुल्क की गई।

दी महाराजा अग्रसेन समिति के प्रधान टीकाराम मित्तल व संजय सिंगला ने बताया कि शिविर में 31 मरीजों को मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इनमें से 26 मरीजों को टीम के साथ ऑपरेशन के लिए दिल्ली भेजा गया, जहां सभी के ऑपरेशन करवाए गए। उन्होंने बताया कि अन्य 5 मरीजों को आज 4 अप्रैल को ऑपरेशन के लिए भेजा जाएगा। इसके अलावा शिविर में जिन लोगों को कोई अन्य बीमारी थी, उन्हें निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाई गई।

इस दौरान संजय सिंगला ने बताया कि लोगों की सुविधा के लिए हर माह शिविर लगाया जाता है, ताकि आमजन को पूर्णता निशुल्क इलाज मुहैया करवाया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन वृद्धों को दवाइयों और अन्य किसी चीज की आवश्यकता होती है, उनको सभी चीजें बिना किसी शुल्क के प्रदान की जाती हैं। इस दौरान संजय मक्कड़ की ओर से जरूरतमंद मरीजों के लिए मुफ्त में चश्मे उपलब्ध करवाए गए। साथ ही शिविर में मरीजों की शुगर और ब्लड प्रेशर की जांच भी निशुल्क की गई।

Whatsapp Channel Join

नेत्र जांच

प्रधान टीकाराम मित्तल ने बताया कि हर महीने के पहले मंगलवार को यह शिविर लगाया जाएगा। संजय सिंगला ने बताया कि इस बार शिविर में 215 मरीजों ने अपनी जांच करवाई। जिसमें महाराजा अग्रसेन समिति के सभी सदस्यों ने एकजुट होकर आमजन की सेवा की। इस मौके पर पर समिति के महासचिव ओडी गर्ग, शिविर प्रभारी प्रदीप गोयल, दयाराम जैन, डॉ. राजेश गुप्ता, राजीव गर्ग, प्रवीण गोयल, अभिषेक गोयल, अनिल गुप्ता, साहिल मित्तल, डॉक्टर टीम के इंचार्ज सुभाष यादव, डॉ. अंकुर शर्मा, दीपक, जूही, लक्ष्मी दत्त ऑप्टीशियन अरुण आदि मौजूद रहे।

अन्य खबरें