sonipat news

Sonipat में फसल अवशेषों में आगजनी करने से किसान नहीं आ रहे बाज, एक ही दिन में इतने मामले आए सामने

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में फसल अवशेषों में आगजनी करने से किसान बाज नहीं आ रहे हैं। रविवार को एक ही दिन में 31लोकेशन सामने आई है। जिले में टोटल फसल अवशेष आग के 79 मामले सैटेलाइट के माध्यम से मिले हैं। दो किसानों पर 5 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। पिछले रबी के सीजन में 147 मामले सामने आए थे। ऐसे किसानों पर नकेल कसने के लिए सैटेलाइट से नजर रखी जा रही है।

रबी सीजन में सोनीपत जिले में किसानों द्वारा 1 लाख 50 हजार हैक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल उगाई गई थी। मौजूदा समय में फसलों की कटाई व कढ़ाई का काम अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। किसानों ने इस बार बड़ी संख्या में मशीनों के माध्यम से भी गेहूं की कटाई करवाई है। इसके अतिरिक्त सरसों की कटाई व कढ़ाई का काम लगभग समाप्त हो चुका है।

कृषि विभाग ने किसानों से सिफारिंश की है कि वे गेहूं की मशीन से कटाई करवाने के बाद बचे हुए अवशेषों का तूड़ा बनवाए, ताकि पशुओं के लिए चारे की किसी प्रकार की कमी न रहे। लेकिन बावजूद इसके लगातार फसल अवशेष में आग लगाने के मामले सामने आ रहे हैं। वही सोनीपत जिले में 79 फसल अवशेष में आग के मामले सामने आए हैं। कृषि विभाग के अधिकारी डॉ पवन शर्मा ने बताया है कि ज्यादातर मामले शॉर्ट सर्किट के चलते हुए हैं। वहीं किसानों से भी अपील करते हुए कहा है की भूमि की उर्वरा शक्ति को बनाए रखने को लेकर फसल अवशेष में आग लगने को लेकर नियंत्रित करें।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें