sonipat murder case

Sonipat में बेखौफ अपराधी, 2 दिन में 5 हत्या, जानें नया मामला क्या?

सोनीपत

हरियाणा का Sonipat जिला हत्या वारदात का हब बन चुका है और जहां पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद भी अपराध पर कंट्रोल नहीं हो रहा। ताजा मामला सोनीपत के सेक्टर 12 के बाईपास के नजदीक का है जहां चाय की दुकान चलाने वाले एक शख्स की चार युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सेक्टर-12 के टी-प्वाइंट के पास वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपित शराब के नशे में बताएं जा रहे है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक के बेटे ने फाजिलपुर और कबीरपुर के चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।

बताया गया है कि शहर के माडल टाउन के रहने वाला (49) शमशेर पहले सेक्टर-12 के निकट टी-प्वाइंट के पास चाय की दुकान चलाता था जिसे उसने एक साल पहले बंद कर दिया था। वह अस्पताल में काम करने लगा था। बीते दिन करीब दो बजे घर से किसी जानकार से मिलने के लिए निकला था। बाद में परिजनों को सेक्टर-12 के पास हत्या किए जाने की सूचना मिली। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

IMG 20240423 WA0043

मृतक के बेटे दीपक का आरोप है आसपास के लोगों से पता किया तो जानकारी मिली की उनके पिता का फाजिलपुर के कल्लू और कबीरपुर के संजय, मामू और एक अन्य के साथ झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने पीट-पीटकर उनके पिता की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें