हरियाणा का Sonipat जिला हत्या वारदात का हब बन चुका है और जहां पुलिस कमिश्नरी बनने के बाद भी अपराध पर कंट्रोल नहीं हो रहा। ताजा मामला सोनीपत के सेक्टर 12 के बाईपास के नजदीक का है जहां चाय की दुकान चलाने वाले एक शख्स की चार युवकों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। सेक्टर-12 के टी-प्वाइंट के पास वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपित शराब के नशे में बताएं जा रहे है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। मृतक के बेटे ने फाजिलपुर और कबीरपुर के चार युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है।
बताया गया है कि शहर के माडल टाउन के रहने वाला (49) शमशेर पहले सेक्टर-12 के निकट टी-प्वाइंट के पास चाय की दुकान चलाता था जिसे उसने एक साल पहले बंद कर दिया था। वह अस्पताल में काम करने लगा था। बीते दिन करीब दो बजे घर से किसी जानकार से मिलने के लिए निकला था। बाद में परिजनों को सेक्टर-12 के पास हत्या किए जाने की सूचना मिली। स्वजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

मृतक के बेटे दीपक का आरोप है आसपास के लोगों से पता किया तो जानकारी मिली की उनके पिता का फाजिलपुर के कल्लू और कबीरपुर के संजय, मामू और एक अन्य के साथ झगड़ा हुआ था। इस दौरान उन्होंने पीट-पीटकर उनके पिता की हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में रखवा दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। फिलहाल सदर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।