sarab factory me aag

Sonipat में शराब फैक्ट्री में लगी आग, बॉयलर फटने से 1 कर्मचारी की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा?

सोनीपत

हरियाणा के Sonipat में एक शराब फैक्ट्री में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां आग में झुलसने से एक कर्मचारी की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में धमाके के साथ बॉयलर फट गया। जिसकी चपेट में आने से कर्मचारी की मौत हुई। बॉयलर फटने से कर्मचारी का शव 200 मीटर दुर जाकर पड़ा मिला। आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल पर पहुंची। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार आग पर काबू पाने के लिए कई जिलों की फायर ब्रिगेड़ की गाडियों को बुलाया गया। फैक्ट्री में रखी 20 हजार लीटर स्प्रिट से भरे टैंक में आग लग गई और इसके कुछ देर बाद बॉयलर में भी ब्लास्ट हो गया। वहां काम कर रहा कर्मचारी संदीप निवासी सांदन इसकी चपेट में आ गया और धमाके के साथ उछल कर दूसर खेतों में जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। ब्लास्ट के बाद फैक्ट्री में आग लग गई। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए है। फायर ब्रिगेड अपनी पूरी क्षमता से आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

अन्य खबरें