हरियाणा के सोनीपत में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजन को लेकर पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल करवाया गया। 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की तैयारियां मुकम्मल की है और वहीं 15 अगस्त को हरियाणा प्रदेश के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और सोनीपत की पुलिस लाइन में ध्वजारोहण करेंगे।
विस्तार में…
आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान आजादी का 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर लगातार तैयारी की जा रही है। वहीं सोनीपत की पुलिस लाइन में फुल ड्रेस रिहर्सल का आयोजन करवाया गया।
15 अगस्त को पुलिस लाइन में जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में भव्य आयोजन के लिए तमाम प्रकार की तैयारियां मुकम्मल की गई है और चारों तरफ से तिरंगा थीम लगाई गई है। 15 अगस्त को कृषि एवं कल्याण मंत्री जेपी दलाल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज को फहराएंगे।
हिंदुस्तान स्काउट्स की 11 टुकड़ियां शामिल
सोनीपत की पुलिस लाइन में फाइनल रिहर्सल के दौरान आठ सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल रहे और वहीं फाइनल रिहर्सल में महिला पुलिस, होमगार्ड के जवान, एनसीसी विंग, रेड क्रॉस भारत स्काउट समेत 11 प्लाटूनस ने कदमताल के साथ बेहतरीन रिहर्सल प्रस्तुत किया। वहीं हिंदुस्तान स्काउट्स की 11 टुकड़ियां भी शामिल की गई है। परेड कमांडर नरेंद्र सिंह खडाना की अगवाई में शानदार रिहर्सल हुई है।
साथ ही सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन में 20 स्कूलों के 1000 विद्यार्थी हिस्सा ले रहे हैं। सफेद परिधान के साथ हाथों में तिरंगा मई पट्टी होगी। काफी खूबसूरत नजारा रहेगा। वहीं इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुरथल अड्डा राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समेत कई स्कूल शामिल किए गए हैं।
वहीं अतिरिक्त उपायुक्त अंकिता चौधरी द्वारा बताया गया कि 15 अगस्त की सभी तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है और सभी सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम कि आज फाइनल रिहर्सल हुई है वही मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचेंगे और ध्वजारोहण करेंगे।