SDM अंजली श्रोतिया

गोहाना SDM ने की प्राइवेट स्कूल बसों की चेकिंग..

सोनीपत

गोहाना की SDM अंजली श्रोतिया द्वारा गोहाना हलके में स्थित निजी स्कूलों की बसों की चेकिंग की गई, जिसका उद्देश्य स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए किया गया। निजी स्कूल की बसों द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। उन्होंने बसों के सभी प्रकार के कागज जैसे कि वैध लाइसेंस, प्रदूषण, फिटनेस सर्टिफिकेट इंश्योरेंस व सुरक्षा के मध्यनजर सीसी टीवी कैमरे, आग बुझाने के फायर स्लेंडर, फास्टेंड किट आदि की चेकिंग की।

Screenshot 913

उन्होंने सभी संयंत्रों के कागजात की अंतिम तिथि का भी निरीक्षण किया जांच के दौरान कई प्राइवेट स्कूल बस संचालक नियम तोड़ते दिखाई दिए, कई बसों में खामिया मिली तो कई बसों में क्षमता से ज्यादा बच्चे बैठे मिले तो किसी बस में कागजात पूरे नहीं मिले, जिसके बाद एसडीएम ने सभी स्कूल संचालको को निर्देश देते हुए कहा कि यदि किसी भी निजी स्कूल के वाहनों बसों में कोई कमी पाई जाती है तो वह उसे जल्द से जल्द ठीक करवा लें अन्यथा उनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Screenshot 915

बच्चों की सुरक्षा को लेकर दिखाई गई प्रशासनिक सतर्कता सराहनीय है लेकिन कार्यवाही सिरे न चढ़ना चौकाता है। हरियाणा सुरक्षित स्कूल वाहन पालिसी के तहत एसडीएम स्कूलों में जांच कर रहे थे, तब भी छोटे वाहनों में बच्चों को ठूंसकर घर छोड़ने का सिलसिला जारी रहा। कार्रवाई एक दिन की थी या जारी रहेगी, यह कहना जल्दबाजी होगी।

Screenshot 916

अन्य खबरें