murder

Haryana में प्रेम प्रसंग के चलते जिम संचालक की हत्या

सोनीपत

Haryana के सोनीपत में हत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजी वारदात गांव मल्हा माजरा से सामने आया है जहां जिम संचालक की पीट पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनो को सौंप दिया है। पीड़ित परिजनों का आरोप है कि प्रेम प्रसंग की पुरानी रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की गई है। पुलिस ने ग्रामीण समेत छह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सोनीपत के गांव मल्हा माजरा निवासी रवि ने कुंडली थाना पुलिस को लिखित शिकायत देकर बताया कि उसका छोटा भाई राहुल गांव में ही जिम चलाता था। छह महिने पहले उसके भाई की जिम में गांव की एक लडकी भी अभ्यास करने आती थी। जिससे दोनों की अच्छी पहचान हो गई और वह आपस में बातचीत करने लगे। जिसकी भनक लडकी के परिजनों को लग गई थी। इस पर उनके विरोध जताने पर उनके भाई राहुल ने लडकी के पिता से गलती मांग ली थी। साथ ही आश्वासन दिया था कि वह कभी लडकी से बातचीत नहीं करेगा। उसके बावजूद लड़की का परिवार उनके भाई से रंजिश रखने लगा और उसके भाई की हत्या कर डाली। पीड़ित परिजनों ने न्याय की गुहार पुलिस से लगाई है और जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।

अन्य खबरें