modo rajiv jain

HARYANA NEWS: PM MODI ने राजीव जैन से दिखाई आत्मीयता

सोनीपत विधानसभा चुनाव हरियाणा

सोनीपत। PRIME MINISTER नरेंद्र मोदी जब गोहाना की जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करकने के लिए पहुंचे तो BJP के वरिष्ठ नेता राजीव जैन ने मिले। उन्होंने हाथ जोड़कर PM नरेंद्र मोदी का अभिवादन किया। इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्नेह पूर्वक न केवल उनके कान व गाल पकड़े, अपितु उनकी पीठ पर दो बार थपकी देकर आशीर्वाद दिया।

राजीव जैन भी सोनीपत से BJP टिकट के प्रबल दावेदार थे। लेकिन उनको टिकट नहीं मिला। इससे नाराज होकर राजीव ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर पर्चा भरा था। लेकिन बाद में मुख्यमंत्री नायब सैनी के मनाने के बाद उन्होंने नामांकन वापस ले लिया ।

राजीव जैन की पत्नी कविता जैन मनोहर लाल खट्टर सरकार में मंत्री रही हैं जबकि राजीव जैन पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर के मीडिया सलाहकार रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें