Haryana के सोनीपत में एक युवती के खाते से 1 लाख 95 हजार 897 रुपये ठगों द्वारा हड़पने का मामला सामने आया है। ठग ने गैस कनेक्शन काटने का डर दिखाकर महिला को फंसाया और उसकी बैंक डिटेल्स लेकर पैसे उड़ा लिए।
सोनीपत के एल्डिको काउंटी निवासी सुनीता अरोड़ा को 1 दिसंबर को एक फोन आया, जिसमें फोन करने वाले ने खुद को प्रवीण मिश्रा बताया और GAIL गैस कनेक्शन का रिकॉर्ड लेकर कनेक्शन काटने की धमकी दी। डर के मारे सुनीता ने अपने बैंक डेबिट कार्ड की जानकारी दे दी, जिसके बाद 6 बार में उसके खाते से पैसे कट गए।
महिला ने साइबर क्राइम पोर्टल और हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई और बहालगढ़ थाना में भी लिखित शिकायत दी। पुलिस अब मामले की गहन छानबीन कर रही है और ठगों तक पहुंचने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल खंगाल रही है।