Haryana में Sonipat के खरखौदा स्थित राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को 12वीं के हिस्ट्री और बायोलॉजी पेपर के दौरान नकल करने का मामला सामने आया। इस दौरान कुछ बाहरी युवक स्कूल की दीवार फांदकर अंदर जाते और फिर बाहर आते नजर आए। वहीं, स्कूल की दीवार के पास खड़ा एक छात्र मोबाइल में पेपर के सवालों की जानकारी बाहर खड़े युवकों को दे रहा था।
नकल के आरोप और खुली सेटिंग
स्कूल की दीवार के पास कई युवक खड़े थे, जो उस छात्र से लगातार पेपर के सवाल पूछ रहे थे। इस घटनाक्रम के दौरान न तो कोई पुलिसकर्मी और न ही स्कूल प्रशासन का कोई टीचर नजर आया। वहीं, स्कूल के मुख्य गेट पर कुछ युवक नकल के लिए सेटिंग करते दिखाई दिए।
नकल रोकने के दावों की खुली पोल
यह नकल का मामला एक बार फिर बोर्ड और पुलिस के नकल रोकने के दावों की पोल खोलता है। इस परीक्षा में 1.10 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हैं, और पेपर 12:30 बजे शुरू होकर 3:30 बजे तक चला। अब तक 257 नकलची पकड़े जा चुके हैं, और 50 अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित किया गया है।
नकल की पर्चियां बनाने का खुलासा
इसी गांव में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सामने स्थित एक मकान में नकल की पर्चियां बनाई जा रही थीं। मकान में युवा और बुजुर्ग दोनों शामिल थे, और यहां से नकल की पर्चियां स्कूल के पास स्थित छात्रों तक पहुंचाई जा रही थीं। यह मकान स्कूल के 200 मीटर के दायरे में था।