Haryana News

Gohana-Jind Road पर रोडवेज बस और बाइक में आमने-सामने की टक्कर, 3 युवक घायल, मौजूद लोगों ने बताया क्यों हुआ हादसा

सोनीपत

हरियाणा के जिला सोनीपत के गोहाना में जींद रोड पर रोडवेज बस और एक बाइक में आमने सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को राहगीरों की मदद से गोहाना के नागरिक हस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां दो घायल युवकों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें खानपुर कलां स्थित महिला मेडिकल में रेफर कर दिया गया। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही गोहाना सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हादसे की वजह पास में खेतो से उठ रहा धुआं बताया जा रहा है

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो हादसे के स्थान पर किसी किसान ने अपने खेतों में आग लगाई हुई थी। आग की वजह से सड़क पर धुआं बहुत अधिक होने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। इसी वजह से गोहाना की तरफ से जींद की तरफ जा रही हरियाणा रोडवेज बस और जींद की तरफ से आ रही एक बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घायल तीनों युवक दोस्त है और गोहाना के गांव खेड़ा व नूरन खेड़ा के रहने वाले हैं। हादसे ही सूचना के बाद मौके पर पहुंची गोहाना सिटी थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

हादसा 4

इस संबंध में गोहाना सिटी थाना के एएसआई सतीश कुमार का कहना है कि पुलिस ने सड़क के बीचों-बीच खड़ी बाइक और बस को सड़क किनारे खड़ा करवाया दिया है। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों का पता लगा रही है।

हादसा 5

हालांकि अभी तक इस बात का पता चला है कि बाइक पर तीन युवक सवार थे। इनमें से एक युवक खेड़ा और दो युवक नूरां खेड़ा के रहने वाले हैं। तीनों युवक किसी काम से गोहाना आ रहे थे। रास्ते में हरियाणा रोडवेज बस से साथ बाइक की टक्कर हो गई। जिससे तीनों युवक घायल हो गए।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *