हरियाणा के जिला सोनीपत स्थित आर्य कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार के निजी अस्पताल के सहयोग से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। शिविर में डॉ. गर्विता ने छात्राओं और अध्यापिकाओं के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें स्त्री-रोग संबंधी समस्याओं के कारण और निवारण के बारे में जानकारी दी।
इस दौरान डॉ. अनूप के द्वारा छात्राओं के नेत्र संबंधी बीमारियों की जांच की गई और मौके पर ही उन्हें दवाइयां उपलब्ध कराई गई। आहार विशेषज्ञ डॉ. आरती ने छात्राओं और स्टाफ सदस्यों को संबंधित जानकारी मुहैया करवाई। उन्होंने बच्चों को संतुलित और पौष्टिक आहार के बारे में बताया। डॉ. अरुण और उनकी टीम ने बीपी, शुगर, ऑक्सीजन, बुखार-खांसी और एलर्जी आदि का परीक्षण कर निशुल्क दवाईयां वितरित की।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधान अजय गर्ग, सचिव सुरेश गुप्ता और समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। शिविर में बतौर वॉलिंटियर मोनिका, पूजा और 12वीं की छात्राओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। शिविर के समापन पर प्राचार्या सुनीता अहलावत ने डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों का आभार जताते हुए छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।