हरियाणा के सोनीपत जिले के Gohana में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई में एक बाइक चालक को Tractor चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हादसे में महिला का पति व उसका एक बेटा गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए खानपुर महिला मेडिकल में दाखिल करवाया गया है।

वहीं पुलिस ने मौके पर शवों को पोस्टमार्टम के लिए गोहाना के नागरिक हस्पताल में भिजवा दिया और ट्रेक्टर को अपने कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। हादसे में मरने वाले सभी खरखौदा हल्के के गांव महमदाबाद के रहने वाले है और महमदाबाद से गोहाना के जागसी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे।

मामले की जांच कर रहे गोहाना सिटी थाना के एसएचओ मोहन ने बताया की गोहाना जींद रोड पर गांव खंदराई के पास हादसे की सुचना मिली थी। जिस पर मौके पर जाकर देखा तो इसमें एक महिला व उसके बेटे की मोत हो चुकी थी जबकि महिला का पति व एक बेटा इसमें घायल हुआ है मृतक व घायल खरखौदा हलके के गांव महमदाबाद के रहने वाले है और महमदाबाद से गोहाना के जागसी गांव में किसी रिश्तेदार के यहां बाइक से जा रहे थे की रस्ते में जींद रोड पर गांव खंदराई के पास एक ट्रेक्टर चालक ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी।

जिसमें मां-बेटे की मोत हो गई और महिला का पति व एक बेटा घायल हुआ है। जिनको इलाज के लिए खानपुर महिला मेडिकल में दाखिल करवाया गया है मोके से पुलिस ने ट्रेक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है। हादसे के बाद ट्रेक्टर चालक फरार हो गया। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है आगे की करवाई मृतक के परिजनों के आने के बाद की जाएगी।

