MLA Surendra Panwar

Sonipat के आदर्श नगर में HT बिजली लाइन XLPE केबल में होगी तब्दील, 42 लाख रुपये होंगे खर्च, टैंडर अलॉट कर दिया वर्क ऑर्डर

सोनीपत

हरियाणा के जिला सोनीपत के आदर्श नगर की मुख्य गली और साथ लगते अन्य एरिया में 11 केवी एल्यूमिनियम कंडक्टर एचटी लाइन को एक्सएलपीई केबल में तब्दील किया जाएगा। जिस पर करीब 42 लाख रुपये की लागत खर्च की जाएगी। इसके लिए उतर हरियाणा बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने टैंडर आवांटित करके वर्क ऑर्डर भी कर दिया है। जल्द ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यह जानकारी सोनीपत हलका विधायक सुरेंद्र पंवार ने आदर्श नगर में कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए दी। इस दौरान विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आदर्श नगर में 11केवी की एल्यूमिनियम कंडक्टर एचटी लाइन गई हुई है। इसकी वजह से हादसे की संभावना बनी रहती थी। इस बारे में कॉलोनी वासियों ने विधायक सुरेंद्र पंवार को अवगत कराया था।

आदर्श 2

कॉलोनी वासियों ने बताया था कि इस लाइन की वजह से कई बार हादसे भी हो चुके है, इसलिए इस बिजली की लाइन को एक्सएलपीई केबल में तब्दील किया जाए। विधायक सुरेंद्र पंवार ने कॉलोनी वासियों की समस्या पर तुरंत संज्ञान लेते हुए बिजली निगम के अधिकारियों को लाइन बदलने के निर्देश दिए थे।

Whatsapp Channel Join

आदर्श 1

उन्होंने बताया कि इसके उपरांत बिजली निगम द्वारा कार्रवाई शुरू की गई थी। विभाग द्वारा लाइन बदलने के लिए टैंडर लगाया गया। अब करीब 42 लाख रुपये की लागत से दो भागों में लाइन को बदला जाएगा। इस कार्य के बाद हादसों पर रोक लगेगी। इसके साथ ही कॉलोनी वासियों को बिजली आपूर्ति में भी फायदा मिलेगा। इस दौरान कॉलोनी वासियों ने लोगों की समस्या का समाधान होने पर विधायक सुरेंद्र पंवार को आदर्श नगर बुलाकर उनका आभार जताया।

आदर्श 3

विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि आदर्श नगर उनका परिवार है। यहां चाहे गली निर्माण की बात हो या फिर अन्य कोई समस्या हो, हमेशा ही समाधान के लिए तत्पर रहेंगे। बिजली लाइन बदलने से क्षेत्रवासियों को फायदा पहुंचेगा। करीब दो माह के अंदर यह कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा। इस मौके पर पार्षद बिजेंद्र मलिक, हरेंद्र राठी, बलवान चहल, वजीर रोहिल्ला, आंनद, देवेंद्र कादियान, बनी सिंह, रमेश, अजय, जगदीश दहिया, जयभगवान सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।