शहीदों की याद मे विशाल रक्तदान शिविर आयोजित, 221 यूनिट रक्त एकत्रित

सोनीपत

हरियाणा के सोनीपत में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के प्रधान सीए अनुज मंगला और महासचिव एडवोकेट विपिन गुप्ता ने बताया की शहीदों की याद में अग्रसेन भवन सेक्टर 14 सोनीपत मे विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

सम्मेलन की मेन व महिला इकाई भी इस शिविर मे मुख्य रूप से सहभागी रही, सम्मेलन के जिला चेयरमैन संजय सिंगला ने बताया कि यातायात के नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने और सुरक्षा की दृष्टि से हर एक रक्तदाता को फुल हैड आईं एस आईं प्रमाणित हेलमेट भेंट किया गया।

सम्मेलन की मेन इकाई के प्रधान अनिल गुप्ता व महासचिव एडवोकेट अरविन्द मित्तल मे बताया कि इस शिविर मे हरियाणा सरकार के क़ृषि व किसान कल्याण मंत्री माननीय जयप्रकाश दलाल मुख्य अतिथि रहे। वहीं अनुज अग्रवाल सालासर प्रॉपर्टी के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

सम्मेलन की महिला प्रधान बबीता जिंदल ने बताया की वातानुकूलित हॉल मे रक्तदाताओं का विशेष ध्यान रखा गया और इस शिविर मे सभी राजनैतिक, धार्मिक, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि विशेष रूप से आमंत्रित किये गए, इस कैंप मे राई विधायक मोहनलाल बड़ोली, विधायक सुरेंद्र पवार, पूर्व वाईस चेयरमैन ललित बत्रा, मेयर निखिल मदान, सुरेन्द्र छिकारा, ललित बत्रा, राकेश मालिक, योगेश पाल अरोड़ा, तरुण देवीदास, ट्रीमैन देवेंद्र सुरा, बलराज वशिष्ठ ने मुख्य अतिथि के रूप में भूमिका निभाई।

WhatsApp Image 2023 08 15 at 23.11.55

मौजूदा लोग

अखिल भारतीय समस्त अग्रवाल सोनीपत इकाई से अर्चित गर्ग, विवेक गर्ग , सीए अमित गोयल, सौरव जैन, विजय गोयल, अंशु मित्तल, विनय सिंगला, एडवोकेट अंकित जैन, प्रतीक बंसल, मोहित गोयल, प्रदीप गर्ग, अमन गुप्ता , सीए आलोक गर्ग ,अनिल गुप्ता, प्रवीण गोयल, दीपक सिंगला ,अशोक गुप्ता, विकास मंगला ,पवन गुप्ता, प्रमोद जैन ,जितेंद्र गुप्ता, पिंटू अग्रवाल, सुनील नाथूपुर, प्रेम नारायण गुप्ता, सुशील गोयल, सीए पुनीत अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, प्रवीण वर्मा, दीपक गुप्ता, व्याईके त्यागी, हरी प्रकाश मंगला, टीकाराम मित्तल, ओडी गर्ग, पवन अग्रवाल, संगीता मंगला, अंजली जिंदल, मोनिका, ऊमा गोयल, माया गुप्ता, किरण गर्ग, अनीता बंसल, बेबी गर्ग, पूजा जैन, नेहा मंगला, पिंकी जैन, रेखा, लक्ष्मण, धीरज आदि मौजद रहे ।