Devendra Kadian

मैं वोट काटू नहीं, रोग काटू हूं: Devendra Kadian

सोनीपत

गन्नौर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी Devendra Kadian का जनसंपर्क अभियान अब बदलाव का रूप धारण कर चुका है। जहां एक दिन पहले भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप शर्मा के लिए वोट की अपील की थी, वही Devendra Kadian ने उसी गांव में अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की तो उनके स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी। कादियान ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के रोड शो पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं वोट काटू नहीं, रोग काटू हूं।

कादियान ने आरोप लगाते हुए कहा कि हुड्डा को सोनीपत लोकसभा चुनाव में हराने वाला कांग्रेस प्रत्याशी है, ऐसे प्रत्याशी को हुड्डा भी जिताना नहीं चाहते। देवेंद्र कादियान ने कहा कि जिस तरह से मुझे हलके की जनता का आशीर्वाद मिल रहा है, उससे कांग्रेस और भाजपा वाले दोनों बौखलाए हुए है और दोनों का रोग काटने के लिए 36 बिरादरी की जनता ने मुझे आशीर्वाद देकर चुनाव में उतारा है।

Screenshot 68

सिलेंडर का बटन दबाकर वोट की अपील

कादियान ने गैस सिलेंडर का बटन दबाकर अपने पक्ष में वोट की अपील की। निर्दलीय प्रत्याशी ने कहा कि हलके की 36 बिरादरी मेरी असली ताकत है। जनता का समर्थन उन्हें मजबूत बना रहा है वे वादा करते है कि यदि जनता उन्हें वोट के रूप में आशीर्वाद देती है, तो वे इस क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

अन्य खबरें