DAV पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन सोनीपत में स्कूल के नई प्रधानाचार्या सविता धनखड़ ने प्रभार ग्रहण किया। विद्यार्थियों के साथ स्कूल प्रांगण में हवन की आहुतियों के साथ उन्होंने संकल्प लिया कि वह इस विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में, खेलकूद के क्षेत्र में तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में गौरवपूर्ण उपलब्धि हासिल करने के लिए हर सम्भव प्रयत्न करेंगे।
विद्यालय की प्रतिष्ठा को स्थापित करना तथा शिक्षा में अनुशासन का उत्कृष्ट वातावरण स्थापित करना, उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। ऐसा उन्होंने सभी को आश्वासन दिलाया। विद्यार्थियों को अपने संदेश में उन्होंने लगन व मेहनत से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। अध्यापकों ने प्रधानाचार्या को श्री गणेश प्रतिमा उपहार में भेंट कर उनका स्वागत किया।
प्रधानाचार्या जी विद्यालय के अध्यक्ष एवं पुलिस कमिश्नर सत्येंद्र कुमार गुप्ता से तथा डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस, सोनीपत मनोज कुमार से भी मुलाकात की। मुलाकात का मुख्य उद्देश्य स्कूल की शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने, सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने, और छात्रों के समग्र विकास के लिए आवश्यक कदमों पर विचार-विमर्श करना था।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि स्कूल में सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा और साथ ही शिक्षा के नए तरीकों को अपनाने के लिए प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा। प्रधानाचार्या ने कहा कि वह आने वाले समय में स्कूल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।