सफाई कर्मचारी आत्महत्या मामले में कर्मचारियों ने सिटी थाना पुलिस पर किया हल्ला बोल

सोनीपत

सफाई कर्मचारी श्यामलाल द्वारा आत्महत्या किए जाने मामले में सफाई कर्मचारियों ने सिटी थाना पुलिस पर हल्ला बोल किया और जमकर नारेबाजी की। सफाई कर्मचारियों ने  नगर निगम से पैदल मार्च करते हुए थाना शहर सोनीपत तक पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया।

सफाई कर्मचारियों की मांग है कि सुसाइड नोट में लिखे गए आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। वहीं सिटी थाना एसएचओ ने कहा कि सुसाइड नोट को एफएसएल लैब में भेजा गया है उसके आने के पश्चात तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

क्या था मामला

Whatsapp Channel Join

सोनीपत नगर निगम के सफाई कर्मचारी ने 26 मई को आत्महत्या की थी। उसने सुसाइड लेटर में 4 अधिकारियों को आत्महत्या का जिम्मेदार ठहराया था। बता दें कि अधकारी झूठा केस अपने ऊपर लेने का दबाव बना रहे थे। जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। मृतक के बेटे ने पुलिस को सुसाइड लेटर दिया था, जिसमें आत्महत्या की वजह लिखी हुई थी।