DCRUST

DCRUST में 15वें दिन भी अनिश्चितकालीन धरना जारी

सोनीपत

Sonipat : अपनी मांगों को लेकर दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST) में शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों का अनिश्चितकालीन धरना बुधवार को भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता कर रहे विश्वविद्यालय की शिक्षक यूनियन के प्रधान डॉ. सुरेंद्र दहिया कर रहे है।

डॉ. सुरेंद्र दहिया ने बताया कि कुलपति महोदय धरना दे रहे शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों व शोधार्थियों की जायज मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं। हर मामला कमेटी को रेफर कर देते हैं, अगर वह कमेटी कुछ सिफारिश कर भी देती है तो उस पर एक और रिव्यू कमेटी बैठा दी जाती है, जिससे कि मामला अनिश्चितकाल के लिए उलझ जाता है।

मांगों के निपटान के लिए कमेटी का किया गया गठन

WhatsApp Image 2024 07 24 at 3.43.39 PM

19 तारीख को धरना दे रहें कर्मचारियों व शोधार्थियों की मांगों के निपटान के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था, लेकिन आज तक उसपर हुई कर्रवाई के मिनट्स जारी नहीं किये गये हैं। प्रतीत होता है कि कुलपति को न तो किसी पर विश्वास है और न ही प्रशासनिक कार्य का अनुभव है।

साथ ही डॉ. दहिया ने बताया कि वि.वि. में नए सेशन के लिए एडमिशन का दौर चल रहा है, इसलिए अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए वि.वि. और विद्यार्थियो के भविष्य के लिए किसी भी काम में अब तक कोई बाधा उत्पन्न नहीं होने दी है, सब काम सुचारू रूप से चल रहा है।

जारी रहेगा अनिश्चितकालीन धरना

WhatsApp Image 2024 07 24 at 3.33.12 PM 1

आगे डॉ. दहिया ने कहा कि जब तक वि. वि. प्रशासन हमारी सभी मागें पूरी नहीं करता, हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, इसी लोकतान्त्रिक तरीके से अपने अनिश्चितकालीन धरने को जारी रखेंगे। धरने पर गैर-शिक्षक कर्मचारियों के प्रधान आनंद राणा ने भी अपने विचार रखे और वि. वि. प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर सभी का उत्साहवर्धन किया।

WhatsApp Image 2024 07 24 at 3.33.12 PM 2

धरनास्थल पर डॉ. प्रदीप, डॉ. विकास नेहरा, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. जितेंदर बत्रा, डॉ. अनिल यादव, डॉ. ममता भगत, डॉ. रेखा यादव, डॉ. सुनीता दहिया, डॉ. कुसुम दलाल, डॉ. धर्मेन्द्र, डॉ. मेहर सिंह, मनोज राणा, कविंदर, सुन्दिप, बबिता, अनुराधा, सरोज, अनीता, हरिराम शर्मा, पवन, भूपेंदर हुड्डा आदि उपस्थित रहे ।

अन्य खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *