Sonipat में जैनसंस ज्वेलर्स के शोरूम में काम करने वाला कर्मचारी 24 लाख रूपए का सोना लेकर फरार हो गया। जिसके बाद चोरी की सूचना पुलिस को दी गई।
मिली जानकारी के आधार पर बसंत जैन ने पुलिस को बताया कि उसकी कच्चे क्वार्टर मार्केट के पास सोने, चांदी के आभूषण की दुकान है। उसकी दुकान पर पंजाब का कमल कई सालों से काम करता था। 28 सितंबर को उसने करोल बाग से ज्वेलरी लाने के लिए कमल को 399.780 ग्राम सोना दिया था और कहा कि वह अगले दिन दिल्ली के करोग बाग में सोना दे दे ओर वहां से जेवर ले आए, लेकिन वह नहीं आया। उसकी बहुत छानबीन भी की। हांलाकि उसका कोई भी सुराग नहीं मिला। बसंत जैन ने बताया कि चोरी हुए सोने की कीमत करीब 24 लाख रूपए हैं। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने बसंत जैन के ब्यान पर केस दर्ज करके आरोपी की तालाश में लगी है।