Haryana में आए दिन सड़क हादसे देखने को मिल रहे है जहां पानीपत के गांव सीख पाथरी माता मंदिर में माथा टेक कर वापिस दिल्ली जा रही श्रद्धालुओं से भरी तेज रफ्तार ईको कार सोनीपत के गांव करेवडी के पास पत्थर से जा टकरा गई। यह टक्कर इतनी भयंकर थी कि तीन माह के बच्चे, पांच साल की बच्ची और दो महिलाओं की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस इस हादसे की गम्भीरता से जांच में जुटी है।
बताया जा रहा है कि अभी तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही डायल 112 के साथ मौके पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि गांव करेवड़ी के पास एक हादसा हुआ है। मौके पर पहुंचे तो एक तेज रफ्तार ईको कार पत्थर से जा टकराई है। इस हादसे में अभी तक तीन की मौत हो चुकी है। यह जानकारी मिली है कि ये शाहबाद डेयरी दिल्ली के रहने वाले थे और हादसे की जांच की जा रही है। इस इको कार में लगभग 10 से 12 लोग सवार थे।