fire

Haryana News : डेंटल क्लीनिक पर लगी भीषण आग, लोगों में मचा हड़कंप, रोड पर लगा जाम

सोनीपत

Haryana News : हरियाणा के जिला सोनीपत में मुरथल रोड स्थित एक डेंटल क्लीनिक में बुधवार शाम के समय भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बाहर तक निकल आई। मौके पर मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन शांत होने की बजाय और फैलती गई। जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। वहीं लोगों की भारी भीड़ होने के कारण रोड पर जाम लग गया। आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची।

मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के मुरथल रोड स्थित शिव डेंटल क्लीनिक में भीषण आग लग गई। रोजाना की तरह डॉक्टर और स्टाफ क्लीनिक पर ही मौजूद था। इस दौरान अचानक से धुआं उठा और क्लीनिक पर आग लग गई। इसके बाद अंदर काम कर रहा स्टाफ बाहर आ गया। स्टाफ ने आसपास के लोगों की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ गई। इसके बाद काले के धुएं के गुब्बार उठने लगे। जिससे आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। फिलहाल आग लगने का कारण बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

आग 13

इस दौरान रोड से गुजर रहे लोग और वाहन चालक वहीं खड़े हो गए। आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दी गई। जिससे फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। फायर कर्मियों और लोगों ने आग को बुझाने का प्रयास किया। लोगों की बढ़ती भीड़ के चलते जाम की स्थिति बनी रही। काफी देर बाद मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें