Devender Kadyan

विधायक Devender Kadyan ने दुकानदारों की स्टॉल पर खड़े होकर बेचे मिट्टी के बर्तन, लोगों की उमड़ी भीड़

सोनीपत

गन्नौर विधायक Devender Kadyan ने शहर के कुम्हार मोहल्ले में मिट्टी के दीपक खरीदारी करने के साथ दुकानदारों से कुशलक्षेम भी पूछी। और विधायक ने बारी-बारी से दीये बेच रहे दुकानदार के स्टॉल पर खड़े होकर मिट्टी दीपक बेचे। यहां विधायक के स्टॉल पर मिट्टी बर्तन बेचते देख लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। महज कुछ देर में 4-5 हजार रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन बिक गए। ये सब देख दुकानदारों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली।

विधायक देवेंद्र कादियान ने कहा कि अगर आम लोग मिट्टी के दिए उपयोग करेंगे तो अपने घर जगमग होने के साथ-साथ मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्भकारों के घरों में भी खुशियों की रोशनी जगमगाएगी। मिट्टी के दीए से न केवल मेहनतकश लोगों के घरों में खुशियां आती है, बल्कि पर्यावरण को काफी फायदा पहुंचता है। इससे स्थानीय कलाकारों को मदद मिलेगी।

WhatsApp Image 2024 10 30 at 6.10.19 PM

Whatsapp Channel Join

कलाकारों और उनकी कला को आगे बढ़ाए

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की भी मंशा यही है कि स्थानीय कलाकारों और उनकी कला को आगे बढ़ाए। लोग मिट्टी से बने, प्राकृतिक उत्पादकों को खरीदेंगे तो स्थानीय और स्वदेशी चीजों का बढ़ावा मिलेगा। कादियान ने अपील करते हुए कहा कि वोकल फॉर लोकल के मंत्र से दीपावली की खुशियों को दोगुना करने के लिए दीपोत्सव पर स्थानीय कुंभकारों द्वारा हमारी मिट्टी से बनाए गए दीप जलाकर अपने घरों को रोशन करने के साथ ही स्थानीय कुंभकारों के जीवन को भी रोशन करें।

कादियान ने बताया कि दुकानदार कुलदीप के 1300 रुपए, महेंद्र के 800 रुपए, राजकुमार के 600 रुपए, अंगूरी के 1600 रुपए, मंजू के 900 रुपए, रामकुमार के 850 रुपए व कुलदीप कुमार के 950 रुपए के मिट्टी दीपक व अन्य बर्तन की सेल हुई है। इस अवसर पर नपा वाइस चेयरमैन दिनेश अदलखा, अंकित मल्होत्रा, अमित बत्रा, तरुण चुद्य, प्रवेश मदान, देशबंधु मुखीजा, सुरेंद्र, प्रेम ठेकेदार, रिंकू प्रजापत, यशपाल कादियान आदि मौजूद रहें।

Screenshot 464

अन्य खबरें..