बाइक चालक को बचाने के चक्कर में 35 से अधिक लोगों की लगी जान की बाजी

सोनीपत

हरियाणा के नेशनल हाईवे- 44 पर मुरथल फ्लाईओवर के पास मोटरसाइकिल चालक को बचाने के चक्कर में हरियाणा रोडवेज बस डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बस चालक और परिचालक सहित 35 यात्री घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल में लाया गया जहां उन्हें छुट्टी मिल गई। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटे नहीं आई।

विस्तार में…

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हरियाणा रोडवेज बस दिल्ली से करनाल जा रही थी। इस दौरान मुरथल फ्लाईओवर के डिवाइडर से टकरा गई। असल में एक बाइक सवार चालक को बचाने के दौरान हादसा हो गया। मुरथल फ्लाईओवर डिवाइडर से टकराने के बाद हरियाणा रोडवेज की बस का बीम एक्सेल टूट गया और रोडवेज बस के पहिये अलग-अलग हो गए।

बस की कम गति ने यात्रियों की जान बचा ली, वरना बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। तस्वीरों के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हादसा काफी भयानक था।

बस चालक ने बताया मामला

बस चालक ने बताया कि बस का मुरथल फ्लाईओवर के पास स्टॉपेज था। वह अपनी साइड में बिल्कुल सही चल रहा था। जैसे ही वह सड़क मार्ग से नीचे उतरने लगा उसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार अचानक उसके सामने आ गया।

उस बाइक सवार को बचाने के लिए अचानक से बस डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। बस में करीब 35 यात्री सवार थे। हालांकि यात्रियों को मामूली चोटें लगी हुई है। जिनको नागरिक और निजी हॉस्पिटल में प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।