मेडिकल की 6 हजार से ज्यादा ओपीडी घटकर पहुंची डेढ़ हजार

सोनीपत

गोहाना के विधायक जगबीर मलिक और बरोदा विधायक इंदु राज भालू ने मेडिकल कॉलेज खानपुर में देर रात औचक निरीक्षण किया। उसके बाद हॉस्पिटल की व्यवस्था को देखते हुए जगबीर मलिक ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल में डॉक्टर नहीं हैं, मूलभूत सुविधाओं से मेडिकल कॉलेज त्रस्त है।

एक्स-रे अल्ट्रासाउंड और रिसेप्शन पर बैठने के बैंचों व्यवस्था नहीं है। देर रात औचक निरीक्षण के दौरान मरीजों ने विधायक के सामने अपना दर्द रखा है और हॉस्पिटल में रात के समय किसी भी विभाग के डॉक्टर मौजूद नहीं थे, केवल स्टाफ नर्सिंग ही कार्य कर रहा था।

पहले भी लगा चुके आरोप विधायक

वही कैजुअल्टी डॉक्टर के व्यवहार को लेकर भी हेल्थ मिनिस्टर को शिकायत लिखने की बात विधायक जगबीर मलिक ने कही है। पहले भी जगबीर मलिक मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था को लेकर सवाल खड़े कर चुके हैं, लेकिन व्यवस्थाओं में सुधार होने का नाम नहीं ले रहे हैं और विधायक ने सोनीपत के साथ भेदभाव का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने कहा कि मेडिकल की 6 हजार से ज्यादा ओपीडी घटकर अब डेढ़ हजार पर जा पहुंची है।

मरीजों को आयुष्मान योजना का नहीं मिल रहा लाभ

वही आयुष्मान योजना के तहत बनाए गए कक्ष में कोई भी कर्मचारी नहीं मिलने के कारण मरीज के कई घंटो तक इंतजार करते रहते हैं। रात के समय विधायक जगबीर मलिक के सामने कई मरीजों ने अपनी समस्या रखी है।

वही हॉस्पिटल में कैजुअल्टी में कार्यरत डॉक्टर के व्यवहार को लेकर भी उन्होंने हेल्थ मिनिस्टर को लिखने की बात कही है। कैजुअल्टी में किसी भी विभाग का कोई भी डॉक्टर मौजूद नहीं था और केवल नर्सिंग स्टाफ ही मौके पर कार्य कर रहा था।