NIA

Sonipat में NIA की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की हेराफेरी का पर्दाफाश

सोनीपत

शुक्रवार तड़के एनआईए ने सोनीपत के दो गांवों, शहजादपुर और भूर्री, में छापेमारी कर सनसनी फैला दी। चार गाड़ियों में आई टीम ने कई घंटे तक इन घरों में कागजात खंगाले और परिजनों से गहन पूछताछ की। सुरक्षा के लिए औद्योगिक क्षेत्र बड़ी थाना पुलिस की टीम भी मौके पर मौजूद थी।

एनआईए ने शहजादपुर गांव में हिमांशु पुत्र जयप्रकाश के घर छापेमारी की। जानकारी के अनुसार, हिमांशु करोड़ों की संपत्ति का मालिक है और एक शानदार जीवन जीता था। टीम ने सुबह 4 बजे घर पर रेड की और कई घंटों तक जांच के बाद वापस लौटी।

Screenshot 3141

दूसरी छापेमारी भूर्री गांव में योगेश पुत्र प्रेम के घर हुई। बताया जा रहा है कि योगेश गुरुग्राम में काम करता है और उसके पास बेनामी संपत्ति होने की सूचना थी। एनआईए और पुलिस टीम ने उसके घर पर दस्तावेज खंगाले और परिवार से पूछताछ की।

Screenshot 3140

सूत्रों के अनुसार, सोनीपत और आसपास के इलाकों में व्यापारियों से रंगदारी वसूली के मामले इस छापेमारी से जुड़े हो सकते हैं। आरोप है कि बदमाश गैंग अपने परिचितों के खातों में पैसे ट्रांसफर करवाते थे। हवाला नेटवर्क के जरिए भी करोड़ों रुपये के लेनदेन की आशंका जताई जा रही है।

Screenshot 3145

फिलहाल एनआईए की टीम ने घरों की घेराबंदी कर रखी है और बाहरी व्यक्तियों की एंट्री पूरी तरह से बंद है। छापेमारी के असल कारण और इससे जुड़े बड़े खुलासों का इंतजार है।

अन्य खबरें