NURSING STAFF STRIKE

Sonipat के नागरिक अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ काम छोड़ धरने पर बैठा, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सोनीपत

Sonipat के नागरिक अस्पताल में जहां डॉक्टर से काम छोड़कर अनिश्चितकाल हड़ताल पर चले गए हैं तो वहीं नर्सिंग स्टाफ ने भी नागरिक अस्पताल में 2 घंटे का धरना प्रदर्शन शुरू किया। नागरिक अस्पताल के सामने काम छोड़कर सरकार प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं।

सरकार पर वादा खिलाफी का भी आरोप लगाते हुए कहा है कि सरकार से कई दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई भी मसला हल नहीं हुआ। वही नर्सिंग स्टाफ ने आज 9 से 11 बजे तक 2 घंटे के लिए काम छोड़ कर आने पर बैठी रही। हालांकि आपातकालीन सेवाएं प्रभावित नहीं की गई।

मैम रानी नर्सिंग स्टाफ प्रेसिडेंट ने बताया कि लंबे समय से कई मांगों को सरकार के सामने रखा गया है। सरकार ने किसी भी मांग की कोई सुनवाई नहीं की। केंद्र की तर्ज पर 7200 रुपए अनाउंस की मांग की जा रही है। नर्सिंग स्टाफ को ग्रुप सी से ग्रुप बी में शामिल किया जाए।

Whatsapp Channel Join

Screenshot 767

वहीं उन्होंने यह भी मांग उठाई है कि नर्सिंग कैंडिडेट को ही डिप्टी डायरेक्टर के पद पर DGHS ऑफिस में बिठाया जाए। अन्य कई और मांगे हैं जिनको लेकर सरकार वादा खिलाफी कर रही है। उनका कहना है कि आज शाम के समय स्टेट यूनियन की तरफ से जो भी निर्णय होगा उसी के आधार पर आगामी स्तर पर रणनीति रहेगी।

अन्य खबरें