हरियाणा के जिला सोनीपत में धारदार हथियार से वार कर महिला की हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की हत्या का आरोप किसी अंजान शख्स पर नहीं, बल्कि खुद के इकलौते बेटे पर लगा है। गांव खेड़ी मनाजात में एक बेटे ने पेट में वार कर अपनी मां की हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात से आसपास के क्षेत्र में मातम पसर गया है। आरोपी ने तेज धारवाले किसी हथियार से महिला की हत्या की है। सूचना के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
गांव खेड़ी मनाजात निवासी निर्मला (49) रविवार दोपहर बाद अपने घर पर थी। उनका इकलौता बेटा नवीन भी घर में ही था। शाम को उनके घर से चीखने की आवाज आई तो लोग निर्मला के घर की तरफ गए। वहां पर निर्मला लहूलुहान हालत में पड़ी थी। उनका बेटा नवीन दीवार फांदकर भाग गया था। महिला के पति बलराज ने मामले से पुलिस को अवगत कराया। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके बेटे नवीन ने अपनी मां पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या की है।
पुलिस के अनुसार बलराज ने बताया कि उनके पास दो बेटी व एक बेटा है। वह बेटियों की शादी कर चुके हैं। बेटा अपराध की दुनिया में चला गया था। उसके खिलाफ गुरुग्राम में अवैध शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज है। गांव में भी मारपीट कर चुका है। उनकी पत्नी ने बेटे को गलत रास्ते पर नहीं चलने को कहा था। जिसके चलते तैश में आकर वह इस वारदात को अंजाम देकर भाग गया। बताया जा रहा है कि परिवार उसकी गतिविधियों से तंग आकर उसे बेदखल कर चुका है।
इस संबंध में कुंडली थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र व खेड़ी मनाजात में महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। महिला के पति ने बेटे पर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों की लिखित शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। महिला के पेट में वार कर हत्या की गई है। पुलिस की मानें तो महिला निर्मला अपने आरोपी बेटे नवीन को अपराध करने से रोकती थी। जिस वजह से उसके सिर पर खून सवार हो गया और मौत के घाट उतार दिया। कुंडली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। हत्याकांड मामले में पुलिस जांच कर रही है।