2 दिन से बिजली न आने पर लोगों ने किया बिजली विभाग के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

सोनीपत

सोनीपत में बिजली की समस्या को लेकर लोग कई दिन से परेशानी झेल रहे हैं। इसी समस्या के चलते कॉलोनी के लोगों ने बिजली विभाग के सुप्रिडेंट इंजीनियर कार्यालय के अंदर घुसकर धरना दिया जहां मौके से अधिकारी नदारद मिले। लोगों ने इसी को लेकर रोष व्यक्त किया और काफी देर तक कार्यालय में ही बैठे रहें। वहीं अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आश्वासन पर कार्यालय को खाली किया है।

विस्तार में…

सोनीपत में बिजली विभाग के एससी कार्यालय पर कॉलोनी के लोगों ने कई घंटे तक धरना प्रदर्शन किया है। आरोप यह है कि कॉलोनी में कई दिन से बिजली की सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसके चलते स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं के लिए तरसना पड़ रहा है और परेशानी उठानी पड़ रही है।

Whatsapp Channel Join

हालात यह है कि बिजली ना होने के चलते बड़े बुजुर्ग और छोटे बच्चों को गर्मी के चलते काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ से लोगों के लिए पीने के पानी और अन्य साफ सफाई के लिए पानी नहीं है क्योंकि बिजली विभाग द्वारा बिजली की सप्लाई 2 दिन से बंद पड़ी है।

मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इसी दौरान हरियाणा सरकार के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिजली की तार टूटने के कारण फाल्ट आ गया था जिसको लेकर मौके पर बिजली विभाग के अधिकारियों को कहा गया है कि जल्दी ही तार को बदलकर बिजली चालू करे और साथ ही गांव में एक नया ट्रांसफार्मर रखे जाने की भी बात कही है।