चोर पर पुलिस का शिकंजा, बुढ़ापा पेंशन के बरामद किए 5.34 लाख

सोनीपत

सोनीपत के गांव भटगांव एक डाक घर को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोरों ने डगकघर से बुढ़ापा पेंशन के 6 लाख 80 हजार 300 रुपए चुरा लिए। कैश चैस्ट  खराब होने के कारण कैश एक लोहे की अलमारी में रखा गया था। एक दिन की छुट्‌टी के बाद डाक कर्मी ऑफिस पहुंचे तो अलमारी खुली मिली और कैश गायब था।

थाना सदर पुलिस ने अज्ञात चोरों पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी। थाना सदर पुलिस ने आरोपी अर्जुन निवासी भटगांव की गिरफ्तारी की है और 5 लाख 34 हजार रु कैश बरामद किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।

कैश चेस्ट खराब होने से लोहे की अलमारी में रखा था कैश

सोनीपत के भटगांव के सब पोस्ट मास्टर हरिओम ने बताया कि 11 अगस्त को सोनीपत प्रधान डाकघर से 10 लाख 20 हजार रुपए बुढापा पैंशन वितरण और बचत बैंक निकासी के लिए लाए गए थे। कुछ राशि वितरित की जा चुकी थी। इसके बाद बची हुई राशि 6 लाख 80 हजार 300 रुपए डाकघर में थी। डाक घर में कैश चैस्ट खराब होने के कारण राशि को बैंक में एक लोहे की बनी अलमारी मे रख दिया गया था।

डायल 112 पर पुलिस को दी चोरी की खबर

उन्होंने बताया कि शाम को 5 बजे डाकघर के सभी गेट अच्छी तरह बंद कर दिए गए थे। 13 अगस्त को रविवार होने के कारण डाक घर बंद था। इसके बाद 14 अगस्त को सुबह 9 बजे डाक घर खोला गया। मेन गेट का ताला अच्छी प्रकार से से बन्द था। मेन गेट से वे अंदर गए तो ताला खोलते ही दिखाई पड़ा कि अन्दर के दरवाजे खुले हैं।

उनेहोंने बताया कि अंदर देखने पर पता चला कि दरवाजों की कुंडी टूटी हुई है। लोहे की जिस अलमारी मे कैश रखा था, उसके भी दरवाजे खुले पड़े थे। उन्होंने चोरी का आभास होने के साथ ही सबसे पहले मेन डाकघर सोनीपत के अधीक्षक को सूचित किया। उपडाकपाल ने डायल 112 पर कॉल कर डाक घर में चोरी की सूचना पुलिस को दी।

चोरी के खिलाफ केस दर्ज कर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

सूचना के बाद थाना सदर सोनीपत से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच अधिकारी एएसआई सुशील ने बताया कि डाक घर भटगांव में चोरी हुई है। पुलिस ने सब पोस्ट मास्टर की शिकायत पर धारा 457/380 के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *