PM Modi in Haryana today

गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन आशीर्वाद रैली कल, सभी तैयारियां पूरी

सोनीपत

गोहाना, 24 सितंबर 2024: कल गोहाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विधानसभा चुनाव को लेकर जन आशीर्वाद रैली को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

यह रैली सोनीपत, रोहतक, पानीपत की 22 विधानसभा सीटों के लिए आयोजित की जा रही है। सभी 22 विधानसभा से प्रत्याशी मंच पर उपस्थित रहेंगे, वहीं सोनीपत, पानीपत, जींद, रोहतक और झज्जर के जिला अध्यक्ष भी रैली में शामिल होंगे। रैली का समय सुबह 10 बजे निर्धारित किया गया है। इस रैली में मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ोली भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।

बीजेपी जिला अध्यक्ष जसबीर दोदवा ने जानकारी देते हुए बताया कि रैली में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें आठ सेक्टर बनाए गए हैं। बैठने की सुविधाओं के साथ पंखों और बिजली-पानी की व्यवस्था भी की गई है, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने बताया कि रैली स्थल पर सुरक्षा के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं, जिससे कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें