Gohana में देर रात से हो रही रुक-रुक कर बारिश से जहां मौसम सुहावना हो गया, वही प्रशासन के दावों की पोल भी खुल गई है। गोहाना सोनीपत रोड पर सब्जी मंडी में कई फिट तक पानी खड़ा हो गया। वही सोनीपत रोड पर भी पानी की निकासी नहीं होने से सड़कों पर पानी खड़ा रहा। जिस के चलते लोगों को आने जाने में भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ा है। पानी की वजह से सड़कों में गड़े भी बन गए है। वही बारिश किसानों की आने वाली फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी।
सब्जी मंडी में काम करने वाले दुकानदारों की माने तो यहां पानी निकासी के उचित व्यवस्था नहीं है। जिस के चलते यहां हर बार बारिश में पानी भर जाता है। जिस वजह से उनको सब्जियां बेचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्हें बारिश के पानी में ही खड़ा होकर सब्जियां बेचनी पड़ती है। जिस के चलते उनके पास ग्राहक भी नहीं आता। उसकी मांग है कि मंडी में उचित पानी निकासी की व्यवस्था की जाये।
वही गोहाना के स्थानीय लोगों की माने तो गोहाना सोनीपत रोड पर नालों की सफाई नहीं होना और सड़कों से उंचाई पर नालों के होना से यहां पानी की निकासी नहीं हो पाती और हर बार बारिश में सड़कों पर कई-कई फिट तक पानी खड़ा हो जाता है। यहां से आने जाने वाली गाड़ियों से उनकी दुकानों के अंदर तक पानी के छींटे लगते हैं। सड़कों पर गड़े बन चुके है लोगों को यहां से आने जाने में काफी परेशानी होती है। प्रशासन का इस और कोई ध्यान नहीं है। पिछले लम्बे समय से गोहाना वासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ रहा है।