बुढ़ापा पेंशन देने से किया मना, रिश्तेदार ने बुजुर्ग की बेरहमी से पीटकर की हत्या

सोनीपत

सोनीपत में एक बुजुर्ग व्यक्ति की डंडों से पीट पीट कर हत्या कर दी गई। परिजनों को वह बेसुध हालत में गांव की चौपाल के पास पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। बाद में शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर गांव के एक व्यक्ति के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

क्या है सारा मामला

62 वर्षीय राजपाल की बुढ़ापा पेंशन आई हुई थी और उसका रिश्तेदार नशे की लत पूरी करने को लेकर बुढ़ापा पेंशन छीन रहा था। राजपाल ने पेंशन देने से मना किया तो पीट- पीटकर रिश्तेदार कश्मीर ने हत्या कर दी । जहाँ नशे की लत्त को पूरा करने को लेकर आरोपी कश्मीर ने राजपाल से बुढ़ापा पेंशन छीनने की कोशिश की।

राजपाल ने पेंशन देने का विरोध किया तो राजपाल के रिश्तेदार कश्मीर ने डंडों से पीट पीटकर हत्या की है। परिजनों की माने तो गांव की चौपाल के पास राजपाल बेसुध पड़ा मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। बाद में शाम को उसकी मौत हो गई।

गांव के व्यक्ति ने बुरी तरह से बुजुर्ग को पीटा

गोहाना क्षेत्र के गांव ईशापुर खेड़ी निवासी सोमबीर उर्फ भोलू ने पुलिस को बताया कि वह मेहनत मजदूरी का काम करता है। 15 अगस्त को दोपहर को घर आ रहा था तो उसे पड़ोस में रहने वाले सुरेंद्र की बेटी ने बताया कि चौपाल के पास ताऊ पड़ा हुआ है। उसने चौपाल के पास जाकर देखा तो उसका पिता राजपाल बेसुध हालत मे  मिला।

उसने गांव वालों से पता किया तो चिराग ने उसे बताया कि वह स्कूल से घर आ रहा था तो देखा कि चौपाल के पास गांव का ही कश्मीर आपके पिता को डंडे से बुरी तरह मार रहा था। उसने देखा कि उसके पिता के शरीर पर चोट के काफी निशान थे। इसके बाद वह अपने पिता को उठा कर घर ले आया। शाम को करीब 5 बजे उसके पिता की मृत्यु हो गई। उसने बताया कि कश्मीर द्वारा मारी गई चोटों के कारण की उसके पिता की मौत हुई है।

वारदात के बाद से ही आरोपी फरार, धारा 302 के तहत केस दर्ज

Screenshot 152

बुटाना पुलिस चौकी के पाएसआई नीरज ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी कि ईशापुर खेड़ी गांव में राजपाल पुत्र सुरजन की हत्या कर दी गई है। वह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा तो राजपाल के बेटे सोमबीर ने बताया कि गांव के कशमीर ने उसे पिता को डंडों से पीट कर मार डाला।

इसके बाद मौके पर फोरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल में भेजा है। बुधवार को पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। पुलिस ने बरोदा थाना की बुटाना चौकी में गांव के ही कशमीर के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। वारदात के बाद से ही आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *