मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहयोग दिलाने की मांग, विधायक को सौंपा ज्ञापन

सोनीपत

विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों व सदस्य मेवात के नूंह में घटित हुई घटना को बताने और न्याय की मांग को लेकर सोनीपत के कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास पहुंचे। परिषद के सदस्यों ने विधायक को प्रतिवेदन पत्र सौंप मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग व आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

मेवात के नूंह में सोनीपत जिले के 150 से ज्यादा महिलाएं, बच्चे व अन्य लोग धार्मिक यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। वहीं विधायक सुरेंद्र पंवार ने मेवात के नूंह में घटी हिंसात्मक घटना को लेकर विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि घायलों का इलाज और नुकसान की भरपाई सरकार जल्द करवाएं। वहीं मृतक परिवारों के आश्रित को मुआवजा व सरकारी नौकरी दी जाए। आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि पीड़ित परिवारों को इंसाफ मिल सके।

आरोपियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग

Whatsapp Channel Join

नूंह में घटित हिंसा को लेकर विधायक सुरेंद्र पंवार ने कहा कि हिंसात्मक घटना काफी निंदनीय और दुखदाई है। उनकी सरकार से मांग है कि हिंसात्मक घटना में आरोपियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। कोई भी आरोपी बचने ना पाए और सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।

घायलों का सरकार अपने खर्च पर कराए इलाज

विधायक ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग उठाई है। हिंसात्मक घटना में मृतकों के परिवारों व घायलों को सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जाए। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए सरकार से सरकारी नौकरी की भी मांग की है। उन्होंंने कहा कि सरकार घायलों का इलाज अपने खर्चे पर करवाएं।

हरियाणा की देश-विदेश में हुई बदनामी

विधायक सुरेंद्र पवार ने मांग करते हुए कहा कि सरकार नुकसान की भरपाई जल्द करवाएं। मेवात के नूंह का मुद्दा कोई छोटा नहीं है। जिस प्रकार की घटना घटित हुई है, उसको लेकर विधानसभा में भी मुद्दा उठाया जाएगा। अमन चैन वाले हरियाणा में इस प्रकार की घटना से देश-विदेश में भी बदनामी हुई है।