गहरे गड्ढों वाली सड़क हादसों को दे रही न्योता, तालाब में तब्दील हुआ पुरखास खानपुर रोड़

सोनीपत

लगातार होने वाली बारिश के कारण ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों के हालात काफी खराब हैं। प्रतिदिन आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सोनीपत के पुरखास रोड पर गांव शहजादपुर ,सांदल खुर्द समेत कई गांव की सड़कें तालाब में तब्दील हो चुकी हैं। सड़क पर रोड़ी बिखरी हुई हैं। थोड़ी सी बारिश होते ही सड़कों पर कई दिनों तक पानी खड़ा हो जाता है।

पिछले कई सालों से प्रशासन कर रहा अनदेखी

गांव शहजादपुर ,सांदल खुर्द समेत कई गांव की सड़कें प्रशासन की अनदेखी के चलते ग्रामीणों के लिए गले का आभास बनी हुई है। बार-बार शिकायत देने के बावजूद प्रशासन की तरफ से टेंडर होने का आश्वासन देकर लोगों को गुमराह कर दिया जाता है।

प्रशासन द्वारा टेंडर होने का दावा पिछले लंबे समय से किया जा रहा है। बरसाती सीजन शुरू होने से पहले रोड निर्माण कार्य की बात कही थी लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रतिदिन आने जाने वाले लोग प्रशासन के दरवाजे पर अर्जी लगा कर थक चुके हैं।

गड्ढों से हो चुके हैं कई हादसे

वाहन चालकों का कहना है कि जहां सरकार ने ₹250000000 अलग-अलग विधानसभा अनुसार विधायकों को सड़क निर्माण कार्य को लेकर दिए हैं। लेकिन पुरखास सड़क मार्ग पर एक भी पैसा नहीं लगा है और खानपुर की तरफ जाने वाली गर्भवती महिलाएं औऱ बुजुर्ग हर दिन परेशानी उठाते हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इतने ज्यादा गड्ढे हैं कि सड़क को पार करना भी उनके लिए मुश्किल होता है। रात के समय कई बार वाहन चालक है। गहरे गड्ढे में गिर चुके हैं और चोटिल हो चुके हैं। लेकिन प्रशासन झूठे दावे करता है कि जल्द निर्माण कार्य होगा।