पे-ग्रेड बढ़ाने को लेकर रोडवेज के कर्मचारियों ने की गेट मीटिंग, मांगे पूरी नहीं हुई तो लिपिकों की तरह बैठेंगे धरने पर

सोनीपत

गोहाना रोडवेज डिपो में ऑल हरियाणा परिवहन कर्मचारी संघ बैनर तले रोडवेज के कर्मचारियों ने गेट मीटिंग की। इस दौरान हरियाणा रोडवेज डिपो के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कर्मचारियों ने सरकार से हुई मीटिंग में पे-ग्रेड बढ़ाने की मांग की थी। मांग को लेकर सरकार और कर्मचारियों के बीच आपसी सहमति के बावजूद भी अभी तक पे-ग्रेड लागू नहीं किया गया है।  

पे ग्रेड 35,400 रुपये की मांग

 23 जून को विभिन्न मांगों को लेकर परिवहन मंत्री के साथ रोडवेज के कर्मचारियों की सहमति बनी थी। जहां दो तीन मांगों को छोड़कर अन्य कोई भी मांग पूरी नहीं की गई है, न ही कोई पत्र जारी किया गया है। कर्मचारियों ने बताया कि सबसे महत्वपूर्ण मांग चालक और परिचालक का पे ग्रेड 35400 को लेकर सरकार के साथ बातचीत हुई थी। बावजूद इसके अभी तक के पर पे ग्रेड लागू नहीं किया गया है।

मांगे पूरी नहीं की तो लिपिकों की तरह हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी धरने पर बैठेंगे

कर्मचारियों ने ऐलान किया है कि 8 तारीख को सरकार मीटिंग में पे ग्रेड को लेकर फैसला ले, अन्यथा लिपिक की तरह हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी भी धरने पर बैठ जाएंगे। सरकार से मांग करते हुए कहा है कि रोडवेज के कर्मचारियों की मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। कर्मचारियों ने प्रमुख मांग करते हुए कहा है कि साल 2016 के ड्राइवर को पक्का करने की बात कही गई थी। लेकिन वह भी पूरी नहीं की गई है।

काले झंडे दिखाकर करेंगे रोष प्रर्दशन

कर्मचारियों का कहना है कि आने वाली 17 तारीख को सभी रोडवेज  डिपो में कर्मचारी 2 घंटे के लिए काले झंडे और पट्टी बांधकर प्रदर्शन करेंगे। वही फिर भी अगर सरकार ने मांगों को लागू नहीं किया तो रणनीति बनाकर बड़े स्तर पर आंदोलन हरियाणा भर में चालू किया जाएगा। वहीं पूरे प्रदेश भर में 92  यूनियन को एकत्रित  इकट्ठा किया था । वही अब मजदूर और कर्मचारियों के सभी संगठन एकजुट होकर सांझी लड़ाई लड़ेंगे। जहाँ 9 और 10 अगस्त को सभी मुख्यालय पर भी महापड़ाव शुरू किया जाएगा।