➤ जुलाना में सुनार से पिस्तौल की नोक पर लूटा गया आधा किलो सोना और 5 किलो चांदी
➤ मारपीट कर 5 बदमाश तीन बाइकों पर फरार, पीड़ित सुनार घायल
➤ पुलिस ने नाकेबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया, सीसीटीवी खंगाले जा रहे
सुशील मोर
हरियाणा के जींद जिले के जुलाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई, जब बाइक पर सवार बदमाशों ने एक सुनार से दिनदहाड़े लूटपाट की। घटना पौली गांव के पास की है, जहां पांच युवकों ने हथियारों से लैस होकर 500 ग्राम सोना, पांच किलो चांदी और नकदी लूट ली। आरोपियों ने न सिर्फ लूट की बल्कि सुनार अनिल से डंडों से मारपीट भी की।
जानकारी के अनुसार, विकास नगर, जींद निवासी अनिल, पुत्र ताराचंद, रोहतक से कीमती सामान लेकर जींद लौट रहा था। करीब दोपहर दो बजे पौली गांव के पास उसकी बाइक को तीन बाइकों पर आए पांच युवकों ने घेर लिया। पहले डंडों से पीटा, फिर पिस्तौल दिखाकर सोना-चांदी और कैश लूट लिया। घटना के बाद बदमाश फरार हो गए।

सूचना मिलते ही जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके में नाकाबंदी कर सर्च अभियान शुरू कर दिया। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और संभावित रास्तों पर चेकिंग चल रही है। पुलिस के अनुसार, बदमाशों की पहचान जल्द कर ली जाएगी।
घायल अनिल को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। पुलिस टीमों को रोहतक से लेकर जींद तक तैनात कर दिया गया है।