Rotary Club Sonipat Midtown

Rotary Club Sonipat Midtown वोट की महत्वता के प्रति करेगा जागरूक, अभियान में युवाओं की मुख्य रूप से रहेगी भागीदारी

सोनीपत

हरियाणा के जिला सोनीपत में Rotary Club Sonipat Midtown द्वारा रविवार 19 मई को वोट की महत्वता को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। जिसका उद्देश्य शहर के लोगों को आगामी चुनाव में उनके वोट की महत्वता के बारे में जागरूक करना है। इस जागरूकता अभियान की शुरुआत 19 मई रविवार को सुबह 6 बजे गेटवे कॉलेज के पास की जाएगी। इस दौरान विद्यार्थियों की ओर से विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। साथ ही मैराथन का आयोजन भी किया जायगा।

Rotary Club Sonipat Midtown के प्रेजिडेंट रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस जागरूकता अभियान में युवाओं की भागीदारी मुख्य रूप से रहेगी। जिसके लिए गेटवे कॉलेज, एसआरएम यूनिवर्सिटी, जीवीएम कॉलेज के विद्यार्थी शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान का मुख्य उदेश्य हर नागरिक को देश के प्रति उसकी जिम्मेवारी के बारे में अवगत कराना है। जिसमें वोट का अहम् योगदान होता है। रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि इस बार के चुनावों के कुछ चरणों में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट देखने को मिली है, जो कि एक लोकतंत्र के लिए अच्छा संदेश नहीं है।

वोटिंग 5

उन्होंने कहा कि हमारे देश में कुछ लोग इलेक्शन वाले दिन को घूमने-फिरने या छुट्टी मनाने का दिन समझते हैं, जो सोच आगामी भविष्य के लिए सही नहीं है। अगर हम अपने देश की प्रगति चाहते हैं तो हमें देश को चलाने वाली सरकार को चुनने का भी पूर्ण अधिकार है। उन्होंने कहा कि अगर हम सही सरकार चुनेंगे तो देश की तरक्की में ही आमजन की तरक्की भी होगी।

Whatsapp Channel Join

वोटिंग 4

रविंद्र भारद्वाज ने बताया कि हम सभी की यह जिम्मेवारी बनती है कि हम एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में न सिर्फ अपने परिवार सहित वोट डालने जाए, बल्कि दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि खासकर युवा वर्ग को भी इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने सभी शहरवासियों से आह्वान किया कि वह रविवार को होने जा रहे जागरूकता अभियान में भाग लेकर एक जिम्मेवार नागरिक के रूप में वोट डालने की शपथ लें।

मैराथन

अन्य खबरें