Sarpanch's nephew attacked with knife in Sonipat, relatives who came between the fight of both the parties are suspected

Sonipat में सरपंच के भतीजे पर चाकू से हमला, दोनों पक्षों के झगड़े के बीच आए रिश्तेदारों पर शक

सोनीपत

Sonipat के एक गांव में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में बीच-बचाव करने गए एक युवक को पेट में चाकू घोंप दिया गया। इस दौरान गांव का सरपंच भी मौके पर था। घायल युवक को अस्पताल में दाखिल कराया गया है। पुलिस ने थाना बरोदा में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

बता दें कि सिवानका गांव के रहने वाले नीरज ने बताया कि वह खेती-बाड़ी का काम करता है। 14 मार्च की शाम को गांव में धानक समाज के दो पक्षों में विवाद हो रहा था। वह अपने चाचा बिजेंद्र, जो गांव के सरपंच हैं, के साथ दोनों पक्षों को समझाने गया था। इस दौरान मंजीत के मकान के पास काफी लोग जमा थे। इनमें मंजीत के कुछ रिश्तेदार भी शामिल थे।

उसने बताया कि विवाद उस समय बढ़ गया जब मंजीत के रिश्तेदारों में से कुछ लोग सरपंच बिजेंद्र के साथ गाली-गलौज और हाथापाई करने लगे। जब नीरज ने बीच-बचाव की कोशिश की तो भीड़ का फायदा उठाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया। आरोपियों ने उसके पेट में दो बार चाकू से वार किया। इसके बाद हमलावर सफेद रंग की बोलेरो गाड़ी में भाग गए।

Whatsapp Channel Join

पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 109(1), 118(2), 3(5) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पीड़ित युवक की खून से सनी टी-शर्ट को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उसे एफएसएल टीम को जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने घटना की स्पेशल रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी हैं।

read more news