sonipat protest

Sonipat में गड्ढों में बैठकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी

सोनीपत

Sonipat से ककरोई रोड टूटने के विरोध में जिला पार्षद संजय बड़वासनिाया ने गड्ढों में बैठकर प्रशासन खिलाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिला पार्षद संजय बड़वासनिया ने कहा कि इस रोड पर कई कई फुट के गड्ढे बने हुए हैं जिसके कारण आमजन को भारी तकलीफ उठानी पड़ रही है। रोजाना दुर्घटना हो रही है बच्चों को आने-जाने में स्कूल में बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ रही है।

कई बार प्रशासन को शिकायत कर चुके हैं पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत नेवी 2 महीने के अंदर रोड बनवाने के लिए प्रशासन को बोला था। उसके बावजूद भी कोई भी सुनवाई नहीं। 2008 से रोड टूटा हुआ है एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को रोजाना तकलीफ उठानी पड़ रही है। संजय बड़वासनिया ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन तीन दिन के अंदर-अंदर रोड को बनाने का काम करें अन्यथा कई गांव के ग्रामीण इकट्ठे होकर पी डब्लू डी कार्यालय का घेराव करेंगे।

उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार घोषणा कर रही है की आम जनता की समस्या व समाधान होगा दूसरी तरफ प्रशासन अधिकारी कर्मचारी आम जनता की कोई भी सुनवाई नहीं कर रहे जिसके कारण आम जनता में लगातार विरोध सरकार व प्रशासन के खिलाफ पनप रहा है। रोड टूटने के कारण ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ भारी विरोध है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द रोड ठीक करवाने की मांग की इस अवसर पर गांव के सरपंच कर्मवीर फौजी, रामचंद्र, जय नारायण, विकास राम जयपाल ब्लॉक समिति सदस्य जगदीश, राजेश, प्रदीप, संदीप, राजवीर, जगविंदर, सुरेंद्र, रोहतास व परमवीर आदि उपस्थित रहे।

Whatsapp Channel Join

अन्य खबरें